Type Here to Get Search Results !

बासनी सीएचसी हॉस्पीटल में डॉक्टर व डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए जिया ज्ञापन

 बासनी सीएचसी हॉस्पीटल में डॉक्टर व डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए जिया ज्ञापन


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आवे चौहान ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा। चौहान ने बासनी सीएचसी हॉस्पीटल में डॉक्टर लगाने की बात बेनीवाल को कही।

चौहान ने बताया बासनी सीएचसी अस्पताल मे रात के समय कोई डाक्टर उपलब्ध नही रहते है जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।  बासनी की आबादी करीबन साठ हजार की है और रात को समय कोई भी डाक्टर मरीज को नही देखता है और मजबूरन मरीज को नागौर जाना पड़ता है और कई बार तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है। चौहान ने बताया हमने कई जन प्रतिनिधियो को इस विषय मे अवगत कराया लेकिन किसी ने सुनवाई नही करी। 2012 में सीएचसी हॉस्पील बन के तैयार हो गई लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों ने आज तक ध्यान नहीं दिया इसलिये हम सभी ग्रामवासीयों सांसद बेनीवाल से आग्रह किया जल्दसे जल्द कार्यवाही करे, ताकी मानवता का भला हो और हमारे आस पास के सभी गांवो के मरीज बासनी सीएचसी अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ ले सके।यहां पर लेडिज डॉक्टर नही होने की वजह से भी महिलाओं को यहां से 14 किमी नागौर जेएलएन हॉस्पीटल में जाना पड़ता है।   महिला डॉक्टर के साथ डिजिटल एक्सरे मशीन की भी व्यवस्था की जाए। राज्य सरकार ने अभी कोई सुध नही ली।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad