Type Here to Get Search Results !

अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

 अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
लाडनूं व खुनखुना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी को किया गिरफ्तार


लाडनूं- नागौर // अवैध संबंधों में बाधक बन रहे एक 11 वर्षीय बालक का एक युवक ने मोबाइल दिलाने का लालच देकर अपहरण किया और बाद में उसे मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने बालक के शव को छोटीखाटू के पास रेलवे ट्रैक पर फैक दिया। इस आशय की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया।

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी चांदसिंह पुत्र कानसिंह रावणा राजपूत निवासी तितरी ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई राजूसिंह के 11 वर्षीय पुत्र नवदीपसिंह को 7 नवंबर को सीताराम पुत्र मदनलाल मेघवाल मोबाइल दिलाने का लालच देकर अपहरण कर ले गया था। अब बालक का शव छोटीखाटू के आगे रेल पटरियों पर मिला। खुनखुना पुलिस शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय बड़ीखाटू में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई तो 8 नवंबर को परिवादी चांदसिंह ने सीताराम मेघवाल पर इस आशय का आरोप लगाया। यह प्रकरण संज्ञान में आते ही एसपी जोशी ने डीडवाना एएसपी विमलसिंह नेहरा व डीडवाना सीओ गोमाराम के सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व खुनखुना थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतत्व में दो टीमों का गठन कर प्रकरण का खुलासा करने के निर्देश दिए। एसपी राममूर्ति जोशी ने 11 वर्षीय बालक के अपहरण कर उसकी हत्या करने को गंभीर प्रवृत्ति का मामला मानते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर दोनों पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध सीताराम उर्फ सुरेश पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी छोटूखाटू को अनुसंधान के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने बालक नवदीप सिंह का अपहरण कर हत्या करना स्वीकार कर लिया। इस पर आरोपी सीताराम उर्फ सुरेश मेघवाल को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।



ये था हत्या का मूल कारण

पुलिस के अनुसार अनुसंधान में यह सामने आया कि आरोपी सीताराम मेघवाल व मृतक बालक की मां के बीच पिछले एक साल से जान पहचान होने के चलते अवैध संबंध बन गए थे। उक्त अवैध संबंधों में मृतक बालक बाधक बन रहा था। जिसको रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर उसे नए मोबाइल दिलाने का लालच देकर पहले अपहरण किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गइ। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे रेलवे ट्रेक पर फैंक दिया गया। मगर एसपी पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई में लाडनूं थानधिकारी सुरेन्द्र सिंह, खुनखुना थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित लाडनूं के कांस्टेबल गोपालराम, रामधन, खुनखुना के हैड कांस्टेबल छोटूराम, कांस्टेबल कैलाश रोज व डीडवाना के कांस्टेबल रिछपाल आदि शामिल थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad