1912 पव्वे अवैध देशी / अंग्रेजी के, 105 बोतलें बीयर व अवैध शराब की बरामद
नागौर पुलिस द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु बड़ी कार्यवाही ।
एक आरोपी गिरफ्तार
> 1912 पव्वे अवैध देशी / अंग्रेजी के, 105 बोतलें बीयर व अवैध शराब की बरामद ।
अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये।
> आरोपी को ग्राम नोखाजोधा से किया दस्तयाब
> थाना जायल पुलिस तथा डीएसटी टीम की रही संयुक्त कार्यवाही।
Lucky Prime News: राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार विमलसिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना तथा सुनिल कुमार झाझडिया वृत्ताधिकारी, जायल के निकटतम सुपरविजन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुवे हरीश सांखला पु.नि. थानाधिकारी जायल तथा धर्मपाल मीणा प्रभारी डीएसटी मय टीम द्वारा ग्राम नोखाजोधा से आरोपी विक्रमसिंह के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना :- दिनांक 31.10.2022 के जरिये मुखबीर ईतला पर डीएसटी टीम प्रभारी धर्मपाल उ. नि. मय जाप्ता द्वारा इत्तला विश्वसनीय होने पर पुलिस थाना जायल एवं डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम नोखाजोधा में स्वरूपसिंह उर्फ शैतानसिह निवासी नोखाजोधा के बाड़े में बने मकान से अवैध शराब 1912 पव्वे देशी व अंग्रेजी अवैध शराब 53 बोतल बीयर, 52 बोतल देशी व अंग्रेजी अवैध शराब जब्त कर आरोपी विक्रमसिंह को गिरफ्तार किया जाकर थाना जायल पर प्रकरण सं. 127/22 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
बरामदगी :- गिरफ्तारशुदा आरोपी से 1912 पव्वे देशी व अंग्रेजी अवैध शराब 53 बोतल बीयर, 52 बोतल देशी व अग्रेजी अवैध शराब
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. विक्रमसिंह पुत्र परबतसिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी नोखाजोधा पुलिस थाना जायल ।
टीम :
धर्मपाल उ.नि. डीएसटी टीम प्रभारी
रामकुंवार कानि 1625 डीएसटी
रामदर्शन कानि 1391 डीएसटी
सुरेश कानि 1438 डीएसटी 05. श्री बजरंग लाल चालक 602 डीएसटी
श्री भैराराम हैड कानि 712 पुलिस थाना जायल
श्री विकास कानि 1482 पुलिस थाना जायल, शिवराज कानि 2018 पुलिस थाना जायल
विशेष योगदान :- उक्त कार्यवाही में रामकुंवार कानि 1625 व बजरंगलाल कानि चालक 602 का विशेष योगदान रहा।