Type Here to Get Search Results !

अखिल भारतीय श्री जाट विश्राम स्थली पुष्कर , अजमेर कि बैठक आज दिनांक 20.11.2022 रविवार को पुष्कर मे आयोजित कि गयी

 
अखिल भारतीय श्री जाट विश्राम स्थली पुष्कर , अजमेर कि बैठक आज दिनांक 20.11.2022 रविवार को पुष्कर मे आयोजित कि गयी


बैठक मे  सर्व सहमति से अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर के अध्यक्ष हरसुख राम पुनिया पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्राम धामणिया को चुना गया ।इस  बैठक में समाज की कुरितियां दूर करने को लेकर चर्चा की गई। वह संस्थान के रखरखाव को लेकर भी चर्चा की गई। व आगामी भविष्य मे होने वाले कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की गई, नवनियुक्त अध्यक्ष हरसुख राम पूनिया को संस्था के संरक्षक किसान नेता रिछपालसिंह मिर्धा ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी ।पूर्व अध्यक्ष कैलाश मंडा द्वारा वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा समिति के सामने रखा गया ।नवनियुक्त अध्यक्ष पूनिया ने कहा  समाज व संस्थान  के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ।इस मौके पर जाट विश्राम स्थली के संरक्षक किसान नेता व पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा, लालाराम गूगड़वाल ओ.एस.डी. उधोग मंत्री राजस्थान सरकार, श्रवण चौधरी कमिश्नर नगर निगम ,सुखाराम  एसडीएम पुष्कर ,ओम प्रकाश टाडा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष अजमेर,एडवोकेट विजयपाल राव, शिवपाल मातवा सरपंच मोड़ी कला ,अमरचंद जाजड़ा पीह सरपंच, रामनिवास बापोड़ीया लाडवा ,कैलाश मंडा पूर्व प्रधान मेड़ता ,रामकरण कमेड़ीया पूर्व सरपंच डांगावास ,रेखा राम माट सरपंच , मांगीलाल बेनीवाल सरपंच मांझी, रामदेव साहू सरपंच राजलोता,रतन बुगालिया पूर्व सरपंच कितलसर, रामकिशोर मातवा खुड़ीकला, ओम प्रकाश पूर्व सरपंच डांगावास ,प्रभुराम शिवर, चेतन चौधरी किशनगढ़ ,सुखा राम पादुकंला,रामनिवास कंसवा, शंकर चौधरी एल.एस.ए.,रामनारायण बाबल ,रामदेव बाबल सहित समाज के गणमान्य नागरिक इस मौके पर उपस्थित थे एवं सभी ने नव अध्यक्ष का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad