*जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया*
नागौर,1 नवंबर।जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने मंगलवार को बख्तासागर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान संबंधित एएनएम को बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच के दौरान मानक स्तर से कम हीमोग्लोबिन वाली बालिकाओं को रेफर करने व रेफरल स्लिप सदैव साथ रखने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से बालिकाओं में एनीमिया की प्राथमिक जांच करने के निर्देश दिए।उन्होंने शालापूर्व शिक्षा के लिए अधिकतम संख्या आंगनवाड़ी से जोड़ने की बात कही।जिला कलेक्टर ने सनेटरी नेपकिन के सुचारू वितरण के बारे में चर्चा करते हुए लाभार्थियों से फीडबैक लेने की बात भी कही।
जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को केंद्र पर चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट बनाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने विभिन्न रजिस्टर में संधारित की जा रही सूचनाओं को देखते हुए ऑनलाइन डाटा अद्यतन रखने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने ममता कार्ड,पोषण ट्रेकर सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान आईसीडीएस के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई,
सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत सहित विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।