Type Here to Get Search Results !

*आंगनवाड़ी मेंटॉर-टीचर व कार्यकर्ताओं का 5 दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण शुरू*

 *आंगनवाड़ी मेंटॉर-टीचर व कार्यकर्ताओं का 5 दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण शुरू*


*राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नागौर के निर्देशन में सीबीईओ कार्यालय नागौर द्वारा ब्लॉक नागौर के मेंटोर शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सयुंक्त प्रशिक्षण सोमवार से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर, नागौर में शुरू हुआ*
*प्रशिक्षण शुभारम्भ के अवसर प मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नागौर श्रीमती अनिता बागड़ी, एसीबीईओ नागौर डॉ महबूब खोखर, ब्लॉक आरपी एवं शिविर प्रभारी ओमप्रकाश मूंड, केआरपी धनराज खोजा, श्रवण वैष्णव, कृष्ण कुमार डूकिया व एलएस श्रीमती पिस्ता देवी मौजूद रहे ।*


*सीबीईओ बागड़ी ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफलता पूर्वक लागू करने व एनईपी 2020 को सफल बनाने में मील का पत्थर साबित होगी, व शिक्षा नीति में लागू नए 5+3+3+4 पैटर्न के पहले स्तर फाउंडेशनल स्टेज को स्थापित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिसमे पूर्व प्राथमिक शिक्षा व आंगनवाड़ी को शामिल किया गया है।*
*डॉ खोखर ने संभागियों  से कहा कि इस प्रशिक्षण को पूरी तन्मयता से हासिल करें व प्रशिक्षण की महत्ता को समझाते हुए कहा कि हमारी मुख्य धारा की उच्च शिक्षा को सफल बनाने हेतु पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा का सुदृढ होना जरूरी है*
*सीबीईओ ब्लॉक नागौर के आरपी ओमप्रकाश मूंड ने बताया कि विभाग में कार्यरत 50  आंगनबाड़ी मेंटोर शिक्षक (समन्वित आंगनबाड़ी) व महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाड़ी में कार्यरत 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का 5 दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण दिनाँक 21 नवम्बर से शुरू हुआ है, जो कि यह गैर-आवासीय  प्रशिक्षण दिनाँक 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगा*
*मूंड ने बताया कि सभी संभागियों को सुबह 9:30 बजे प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होना होगा व प्रशिक्षण सांय 5 बजे तक चलेगा, प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको द्वारा दिया जाएगा। जिसमे प्रारम्भिक बाल्यवस्था देखवाल व शिक्षा से जुड़े विभिन आयामो की जानकारी संभागियों को दी जाएगी*

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad