*जिला कलक्टर ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण*
नागौर, 12 नवंबर। वन रक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत शहर के बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं माकूल पाई गयी। जिला कलक्टर ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की जांच कार्य का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य एवं केन्द्राधीक्षक डॉ. हरसुखराम छरंग ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पारी में कुल 720 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 311 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने केन्द्र पर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्पादित कार्य को संतोषजनक बताया। इस दौरान जिला कलक्टर ने मेडिकल टीम व सुरक्षा जांच कर्मियों के कार्य का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भी मौजूद रहे तथा परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।