पहले उर्स पर हुए कई धार्मिक कार्यक्रम, उमड़ा लोगों का हुजूम सूफिया मस्जिद का हुआ उद्घाटन
सूफिया मस्जिद का हुआ उद्घाटनदिनभर हुए कई कार्यक्रम
नागौर. शुक्रवार को सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाह अलेह के 771 वें उर्स मुबारक के तहत पहला उर्स मनाया गया, इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान की तिलावत के साथ की गई,
इस दौरान अलसुबह से ही दरगाह में जाए दिनों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा वहीं शाम को असर की नमाज के बाद मजलिस वाज का आयोजन भी किया गया, वहीं देर रात को ईशा की नमाज के बाद कव्वाली की कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ इस कव्वाली के कार्यक्रम में देश के मशहूर कव्वाल ओं ने एक से बढ़कर एक कलाम की प्रस्तुति दी, दरगाह कमेटी की तरफ से जूतों देश भर से जायरीन आ रही हैं उन लोगों के लिए रहने खाने पीने से ही अन्य चीजों की व्यवस्था भी की गई है,
सूफिया मस्जिद का हुआ उद्घाटन
उर्स मुबारक के मौके पर शुक्रवार को दरगाह में बनाई गई, दरगाह में बनाई गई सूफिया मस्जिद का उद्घाटन भी किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली पहुंचे, वहीं धर्म गुरु सैयद पीर गुलाम हुसैन शाह जिलानी, सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ पहुंचे, इस दौरान राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली ने मीडिया ने बातचीत के दौरान बताया की जिस तरह से ऐतिहासिक उर्स के मौके पर इस बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
वह काफी बेहतरीन है, दरगाह कमेटी के लोगों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, इस तरह से दरगाह में उसके मौके पर साफ-सफाई नजर आ रही है वो भी तारीफ के लायक है। वहीं उन्होंने कहा कि हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्ला अलेह की दरगाह गंगा जमुनी तहजीब के लिए अलग ही संदेश देती है,