*सीडीईओ ने राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
नागौर, 3 नवंबर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारियों का जायजा लेने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीडीईओ ने आदेश प्रसारित कर जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय जंबूरी मे भाग लेने वाले विद्यालयों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें व ब्लॉक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय नागौर से सीओ स्काउट द्वारा आवंटित कार्यों एवं दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करें व स्काउट्स गाइडस को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाएं। इस दौरान उन्होंने बताया कि 66 साल बाद राजस्थान मे आयोजित जंबूरी में जिले के सभी संभागी पूरी तैयारी के साथ जिले का प्रतिनिधित्व करें। इसके लिये सभी CBEO अपने ब्लॉक के पंजीकृत विद्यालयों एवं उनके PEEO तथा ब्लॉक के स्थानीय संघ सचिवों के साथ समन्वय बनाकर स्कूलों का बारीकी से निरीक्षण करें तथा जंबूरी मे होने वाली सभी गतिविधियों को पूरी तैयारी से पूर्ण करें। उन्होंने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए विद्यालय के स्काउट्स गाइडस को प्रेरित किया व जंबूरी मे विद्यालय का अच्छा प्रदर्शन हो, इसकी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नावां शहर चांदमल शर्मा ने बताया कि ब्लॉक से 2 स्काउट ग्रुप व एक गाइड ग्रुप से प्रत्येक स्कूल से 9 स्काउट व 9 गाइड व उनके यूनिट लीडर सहित कुल 30 सदस्यों का स्काउट गाइड दल ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉक के स्काउट्स गाइडस को तेजाजी की झांकी का प्रदर्शन करना है उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गत जंबूरी मे इस झांकी को उच्च स्तरीय पताका मिली, उन्होंने बताया कि ब्लॉक के स्काउट गाइड सचिव मोहनसिंह सेवदा के नेतृत्व मे ब्लॉक के संभागी पूरी तैयारी के साथ भाग लेकर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल शर्मा भी साथ थे। प्रधानाचार्य महेंद्र यादव ने स्कूल के स्काउट गाइड की तैयारी की जानकारी दी। इससे पूर्व सीडीईओ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नावां शहर का भी निरीक्षण कर जंबूरी के संबंध मे दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक गौड़ व विद्यालय के स्काउट यूनिट लीडर ओमप्रकाश ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी।