Type Here to Get Search Results !

सौभाग्यशाली को मिलता है स्काउट जम्बूरी में भाग लेने का अवसर- खटनावलिया

 सौभाग्यशाली को मिलता है स्काउट जम्बूरी में भाग लेने का अवसर- खटनावलिया

जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर का हुआ आयोजन


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड  जिला मुख्यालय नागौर के प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर में तीन दिवसीय जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन किया गया। सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया कि 66वी राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन राजस्थान के रोहट पाली में किया जा रहा है। इस जम्बूरी में जाने वाले स्काउट गाइड का पूर्वाभ्यास शिविर ताऊसर में लगाया गया। शिविर के अंतिम दिवस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागौर मोहनलाल खटनावलिया ने निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जम्बूरी में जाने वाले स्काउट्स व गाइडस सौभाग्यशाली होते है। राजस्थान का सौभाग्य है कि 66वी राष्ट्रीय जम्बूरी के मेजबान की जिम्मेदारी राज्य को मिली है। नागौर के सम्पूर्ण स्काउट गाइड को पूरी तैयारी के साथ इसमे सहभागिता करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्होंने इस अवसर पर स्काउट्स के विभिन्न क्रियाकलापों की सराहना की। शिविर के संचालक और लीडर ट्रेनर स्काउट शैलेश कुमार पलोड ने बताया कि इस शिविर में कैम्प क्राफ्ट, प्राथमिक चिकित्सा, कलर पार्टी, मॉडल टेंट, लोकगीत, लोकनृत्य, फ़ूड प्लाजा, स्किल ओ रामा का अभ्यास करवाया गया। शिविर का शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास जांगिड़ ने अवलोकन किया। उन्होंने भी स्काउट्स की तैयारियो की सराहना की। नागौर गाइड सीओ मीनाक्षी भाटी ने बताया कि इस शिविर में आये समस्त स्काउट गाइड मण्डल स्तर पर तैयारी शिविर में सहभागिता करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जम्बूरी में नागौर के द्वारा राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 80 फ़ीट के वाचिंग टॉवर का निर्माण किया जाएगा। जो जम्बूरी का आकर्षण का केंद्र रहेगा। तैयारी शिविर में लीडर ट्रेनर भंवरसिंह राठौड़, सुभाष पारीक, भँवरुद्दीन शेख, जगदिश गुर्जर,थानाराम थालोड़, हरिराम मुंडेल, दिनेश गौड़, गजेंद्र गेपाला ने प्रशिक्षण किया।
इस अवसर पर शनिवार को नागौर जिले से सहभागिता करने वाले सभी स्काउटर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जम्बूरी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ की जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad