राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र नागौर में पांचवा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया
आज दिनांक 18 -11- 2022 शुक्रवार को राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र नागौर में पांचवा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ लखन चंद मीणा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता बाजिया एवं राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनीता गोदारा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता ने प्राकृतिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक आहार के बारे में विस्तार से बताया तथा आमजन को प्राकृतिक चिकित्सा का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया ।
इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश पूनिया एवं डॉ. हरेन्द्र भाकल ने भी प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान डॉ कैलाश ताडा, डॉ नरेंद्र पवार, डॉ पंकज पोटलिया, डॉ सोहनराम गेट, डॉ. पूनमचंद गोरा, धर्मेंद्र पवार व आमजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सहयोग पार्षद लक्ष्मी सांखला व कुलदीप द्वारा फलाहार एवं खाद्य सामग्री वितरित करके किया गया ।