Type Here to Get Search Results !

*एनएएस क्लस्टर लेवल द्वितीय कार्यशाला व एसएमसी-एसडीमसी ब्लॉक स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण का शुभारम्भ*

 *एनएएस क्लस्टर लेवल द्वितीय कार्यशाला व एसएमसी-एसडीमसी ब्लॉक स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण का शुभारम्भ*


*ब्लॉक नागौर के क्लस्टर लेवल एनएएस मेंटर शिक्षक की द्वितीय कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ आज दिनाँक 23-11-22 को किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर हुआ।*
*कार्यशाला में सीबीईओ महोदया श्रीमती अनिता बागड़ी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी संभगियो को तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करने ओर आगामी एनएएस 2024 सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) में जिला नागौर राजस्थान में द्वितीय स्थान पर रहा, इस उपलब्धि पर उन्होंने सभी को बधाई का पात्र बताया, साथ ही उन्होंने बताया कि एनएएस 2021 के परिणाम के विश्लेषण उपरांत इसमें प्राप्त उपलब्धियो को बरकरार रखना, द्वितीय से प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अभी से प्रयास करने होंगे*
*एसीबीईओ  डॉ महबूब खोखर ने एनएएस 2021 में प्राप्त उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सर्वेक्षण में रही खामियों को दूर करने के लिए निम्न प्रगति वाले "अधिगम प्रतिफल" पर कार्य करने के बारे में बताया*
*इस प्रशिक्षण में दोनो दिन दिनाँक 23 व 24 नवम्बर को कुल 39 पीईईओ क्षेत्र (क्लस्टर) के 273 संभागीयो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।*
*ब्लॉक कार्यालय नागौर के आरपी व प्रशिक्षण शिविर प्रभारी  ओमप्रकाश मूंड ने बताया की यह एक दिवसीय कार्यशाला दो दिन तक तक पीईईओ वार आयोजित की जाएगी, जिसमे आज दो बैच में ब्लॉक नागौर के 16 पीईईओ से 112 सम्भागी उपस्थित रहे, शेष पीईईओ के मेंटर शिक्षको की कल तीन बैच में कार्यशाला आयोजित की जाएगी*
*मूंड ने बताया कि आज स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर में एसएमसी-एसडीमसी ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय केआरपी प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला एसएमसी-एसडीमसी जिला प्रशिक्षण प्रभारी (समसा)  ओमप्रकाश गोदारा ने संबोधित किया । प्रशिक्षण में ब्लॉक के 39 सम्भागियो ने भाग लिया, जिसमे राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक श्री हरिओम जी व एनएएस प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक श्री मनोज आचार्य, श्री कृष्ण कुमार डूकिया ने प्रशिक्षण प्रदान किया*
*परिसर में 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर शिक्षको को प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक श्री धनराज खोजा, श्री श्रवण वैष्णव व श्रीमती पिस्ता देवी द्वारा दिया जा रहा है*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad