श्रीमती माडी बाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु फ्रेशर्स पार्टी का अयोजन किया गया
स्थानीय श्रीमती माडी बाई निर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय में सीनीयर छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत नव प्रवेशित छात्राओं के लिए मिस फ्रेशर रखी गई जिसमें प्रथम वर्ष की कुल 16 छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में परिचय रैम्प वॉक एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित प्रश्न पूछे गये जिसमें प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती समता, श्रीमती सुमित्रा सागवा, एवं महालक्ष्मी ईनाणियां ने सुश्री माया को मिस फ्रेशर सुश्री कौशल्या को फर्स्ट रनरअप एवं सुश्री गायत्री को द्वितीय रनर अप के रूप में चयनीत किया । इस अवसर पर छात्रा संजू भाटी, मानवी गौड़ ने मंच संचालन किया। सोनल, टीना जागिड़, संजू भाटी, मानवी गौड़, टीना वैष्णव, शलीना एण्ड ग्रुप, अनीषा एण्ड ग्रुप. नीशा तिवाड़ी, कौशल्या चौधरी, मानषी एण्ड ग्रुप, दीक्षा, नीकिता परिहार, रितिका शर्मा, दीपशिखा जोशी, एवं लक्ष्मी कंवर ने शानदार प्रस्तुतियां देकर आयोजन में चार चांद लगा दिये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मीतू बोथरा सभापति नगर परिषद नागौर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ऐसा आयोजन नागौर में पहली बार हो रहा है इससे छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ उनके व्यक्तित्व में निखार आता है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती महालक्ष्मी ईनाणियां प्रधानाचार्य श्रीमती रतन बहन राजमल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर ने बतलाया कि महाविद्यालय छात्राओं के कैरियर निर्माण में प्रथम सोपान है
जहां सभी तरह की गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है। इस अवसर पर श्रीबीजर मिर्धा महाविद्यालय से सह आचार्य डॉ. पूर्णिमा झां. श्रीमती सुलाचना शर्मा, श्रीमती अभिलाषा चौधरी, श्रीमती विनिता मिर्धा उपस्थिति थे। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती माया जाखड़ ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुये नय आगन्तुक छात्राओं को अनुशासन में रहते हुवे महाविद्यालय परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करने का आहवान किया।
इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. प्रियंका श्रीमाली, डॉ. पूनमचंद टाक. डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. चन्द्रस्वरूप परिहार एवं डॉ. पवन कुमार रांकावत उपस्थित थे। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री रीतिका शर्मा, उपाध्यक्ष लीला टाक, महा सचिव पूजा गहलोत एवं संयुक्त सचिव सोनम चौधरी एवं वंशिका कागसिया ने नव प्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सपना, मीना एवं सह सहयोजक श्रीमती करणजीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।