विश्व धरोहार सप्ताह शुरू, मीरा स्मारक में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
संत भगवतानंद महाराज वृंदावन व मीरा स्मारक संचालन समिति की उमा शर्मा ने किया शुभारंभ
मीरा बाई के चित्र व मूर्तियां हमारी अनमोल विरासत: उमा शर्मा
इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेविका उमा शर्मा रजत ने कहा कि आज विश्व धरोहर के रूप में भक्तशिरोमणी मीरांबाई की भक्ति, कीर्ति एवं स्मृति हमारे पास मौजूद है। मीरां के समग्र जीवन को स्मारक में चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से जीवन्त किया गया है जो हम सब की एक अनमोल विरासत है इस धरोहर का और ज्यादा विकास करने के लिए हम सब मिल कर प्रयास करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मीरां शोध संस्थान सचिव श्यामसुन्दर सिखवाल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के यह पुस्तक प्रदर्शनी 19 से 25 नवम्बर तक चलेगी एवं शाम 7 बजे पश्चात स्मारक प्रांगण में मीराबाई की जीवनी पर आधारितं लाईट एण्ड साउंड शो भी चलेगा। विशिष्ट अतिथि मशहूर बाल साहित्यकार चांद मोहम्मद घोसी ने बताया कि मीरांबाई स्मारक में आज हमारी यह साहित्य पुस्तकें के भी विश्व धरोहर के रूप में मौजूद है जो हमारे संस्कार और सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखती है। स्मारक प्रबंधक नरेन्द्रसिंह जसनगर ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण व्यास, सत्यनारायण जोशी, दीपक राखेचा, चंद्रप्रकाश चौहान, पुजारी पारस राखेचा, गोगाराम सहित स्मारक में आए पर्यटक मौजूद थे।