Type Here to Get Search Results !

*जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ*

 *जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ*


नागौर,17 नवंबर।राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के तीसरे गुरुवार,17 नवंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुआ।
       जनसुनवाई में मौजूद जन अभाव अभियोग निराकरण की राज्य स्तरीय समिति के सदस्य जगदीश नारायण शर्मा ने सभी अधिकारियों से राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में जन समस्याओं का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आने वाली विभिन्न परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण कर  परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए।
    

जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में परिवादियों द्वारा विभिन्न प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिसके संबंध में उचित कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा भी की। सतर्कता समिति में बाल्मीकि बस्ती निवासी प्रह्लाद राम द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रकरण खसरा नंबर 265 व 266 में अतिक्रमण हटाने बाबत में आयुक्त नगर परिषद ने अवगत करवाया कि संबंधित के पट्टे निरस्त कर दिए गए है साथ ही नैनाऊँ निवासी रूपाराम के  एक प्रकरण में 4 वर्ष से विद्युत कनेक्शन ना मिलने की समीक्षा करने पर डिस्कॉम के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि परिवादी को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा चुका है।
  

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में सड़क निर्माण, रास्ता खुलवाने, अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने, पेयजल लाईन डालने,सरकारी जमीन पर कब्जा, पेयजल आपूर्ति, अवैध कनेक्शन हटवाने,पट्टा दिलवाने,विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने,क्षेत्रीय गोशाला में गायों की खराब स्थिति, छात्रवृति, रोडलाइट के संबंध में परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को समय समय पर फील्ड में मॉनिटरिंग करने एवं नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
    जिला कलेक्टर ने विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण के  लंबित होने के  संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
  

जनसुनवाई के दौरान राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा भी वीसी के माध्यम से जुड़ी।  
 इस दौरान नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, सीईओ रणजीत सिंह,एएसपी राजेश मीणा, एसीईओ दलीप कुमार,उपखंड अधिकारी सुनील पंवार,पीडब्ल्यूडी एसई पीआर खुड़ीवाल,डिस्कॉम एसई एफआर मीणा, पीएचईडी एसई हिमांशु गोविल सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad