सड़क को खोदे बिना कंकरीट डाल शुरू किया डामरीकरण, लोगों ने विरोध स्वरूप कलेक्टर को दिया ज्ञापन
luckyprimenewsनवंबर 07, 2022
0
सड़क को खोदे बिना कंकरीट डाल शुरू किया डामरीकरण, लोगों ने विरोध स्वरूप कलेक्टर को दिया ज्ञापन
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बसने के बाद पहली बार पीडब्ल्यूडी बना रही है सड़क उसमें भी लीलापोती से भड़के लोग जनसेवा समिति के बैनर तले कॉलोनी के वाशिंदों ने कलेक्टर सहित पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए ज्ञापन नागौर // हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बसने के बाद पीडब्ल्यूडी पहली बार यहां सड़क बनाने जा रही है मगर अधिकारियों ने ठेकेदार से न तो सड़क की मिट्टी हटवाई और न ही बरसों पुरानी सड़क की खुदाई कराई बल्कि उसी पर कंकरीट बिछाकर डामरीकरण करना शुरू कर दिया। इससे भड़के कॉलोनी के वाशिंदों ने सोमवार को जिला कलेक्टर सहित पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं से मिलकर ज्ञापन दिया तथा स्वीकृत सड़क पर डामरीकरण से पूर्व उसकी मिट्टी हटाने व खुदाई कर नई सड़क बनाने की मांग की।
जनसेवा समिति के सचिव एडवोकेट अजीत ओझा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि वार्ड नंबर 29 की ताउसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी पहली बार सड़क निर्माण करा रही है मगर सड़क निर्माण के नाम पर लीपापोती हो रही है। यहां सीवरेज बिछाने के दौरान बड़ी मात्रा में पूरी सड़क पर मिट्टी भरी पड़ी है। पीडब्ल्यूडी न तो श्रमिकों से मिट्टी हटवा रही है और ना ही सड़क की खुदाई कराई है। ऐसे में डामर के साथ मिट्टी मिली सडक बनेगी और खुदाई नहीं होने से इसके आस पास की सड़क से लेवल भी ऊंचा हो जाएगा। ऐसे में घरों का गंदा पानी सहित बारिश का पानी भी सड़क पर भरा रहेगा। ऐसे में लोगों के लिए नई बन रही सड़क सुविधा के बजाय दुविधा कारक हो जाएगी। ज्ञापन में बताया गया है इसी सड़क के पास ही नगर परिषद की ओर से भी एक सडक निर्माण चल रहा है मगर परिषद यहां पर सड़क की खुदाई कराकर नए सिरे से सड़क बना रही है ऐसे में पीडब्ल्यूडी की सड़क का लेवल ऊंचा रहेगा इससे आवागमन भी बाधित होगा। इस दौरान जनसेवा समिति के कोषाध्यक्ष रमेश अपूर्वा, रेखाराम जाखड़, सुभाषचन्द्र, संजय जैन, मुरली मनोहर सोलंकी, बीएस रांकावत, डा. सुखराम चौधरी, नानकचंद, सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षकर इस पीडब्ल्यूडी अभियंताओं से तुरंत संज्ञान लेकर सड़क का लेवल के अनुसार निर्माण कराने की मांग की है।