ग्यारहवीं शरीफ की नियाज़ आज
नागौर
सैयद सैफ़ुद्दीन जीलानी रोड पर स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह मैं 6 नवम्बर रविवार की शाम कलंदरी जमात की ओर से मज़ार शरीफ़ पर चादर पेश की गई। आज 7 नवम्बर सोमवार को असर की नमाज़ के बाद ग्यारहवीं शरीफ की नियाज़ लगाई जाएगी। दरगाह के सज्जादा नशीन ओर मुत्तवल्ली पीरे तरीक़त आले रसूल हज़रत पीर सैयद सदाक़त अली जीलानी अल क़ादरी ने बताया कि असर की नमाज़ के बाद दरगाह का विशेष कबूली का लंगर ज़ायरीनों को तकसीम किया जाएगा ओर इसी रात बाद नमाज़ ईशा जोधपुर दारुल उलूम इसाहकिया के मुफ़्ती आलमगीर की तक़रीर का कार्येक्रम होगा। जीलानी ने ये भी बताया कि पूरी दुनिया में ग्यारहवीं शरीफ की नियाज़ हज़रत सैयदना गौसे आज़म जीलानी के नाम से दिलवाई जाती है।
मुस्लिम समाज के लोग ग्यारहवीं शरीफ को एक त्यौहार के रूप मे मनाते हैं।