नागौर में जेफ यूनिडो बीईई प्रोजेक्ट के तहत आयोजित की गई एक उद्योग प्रदर्शनी
नागौर के होटल गंगा सिंह पैलेस में जेफ यूनिडो बीईई प्रोजेक्ट के तहत आयोजित एक उद्योग प्रदर्शनी आयोजित की गई यह प्रदर्शनी कल 23 नवंबर को जारी रहेगी। इससे पहले इस तरह की प्रदर्शिनी थानगढ़, खुर्जा, जामनगर, पुणे, जालंधर एवं लखनऊ में आयोजित हो चुकी है। इन प्रदर्शनियों का मकसद स्थानीय मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योगों में ऊर्जा दक्ष तकनिकी एवं नवीन ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना है।
भारत सरकार के बिजली मंत्रालय की ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) इसके प्रायोजक है। यह प्रदर्शनी हैंड टूल इंजीनियरिंग क्लस्टर पर केंद्रित है। इस प्रदर्शनी की आयोजक नोएडा की एक मशहूर ऊर्जा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ग्रीनट्री ग्लोबल है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री आर के गुप्ता महाप्रबंधक रीको नागौर ने किया। इस अवसर पर हैंड टूल एसोसिएशन के अध्यक्ष खुदा बख्श एवं नागौर हैंड टूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जहीर आलम विशिष्ट अतिथि थे । प्रदर्शनी में लगभग 70 MSME के प्रतिनिधियों ने भाग लिय। राजस्थान उद्योग विभाग के श्री भागीरथ ने सरकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट एवं ग्रीन टी ग्लोबल के सलाहकार डॉक्टर चंद्र शेखर आजाद ने ऊर्जा संरक्षण एवं तकनीकियों के विषय में जानकारी दी । डॉक्टर सी एस आजाद ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
ऑटोमेशन प्रदर्शनी में एमएसएमई विभाग के सहायक निदेशक श्री तरुण भटनागर जयपुर एवं श्री गौतम मैती ने एमएसएमई को नई तकनीक अपनाने पर मिलने वाली प्रोत्साहन योजना के विषय में अवगत कराया । प्रदर्शनी में , सीमेंस , डैनफोस, सोलर , हैवेल आदि प्रसिद्ध कंपनियों के स्टाल है । प्रदर्शनी का अवलोकन बुधवार 23 नवंबर को भी किया जा सकता है ।