Type Here to Get Search Results !

जोधपुर डिजिफेस्ट - जॉब फेयर 11-13 नवम्बर 2022

 जोधपुर डिजिफेस्ट - जॉब फेयर 11-13 नवम्बर 2022


युवाओं को रोजगार के वृहद अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग डिजिफेस्ट जॉबफेयर 2022 का जोधपुर में आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 से 13 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेलें में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है। रेजीडेन्सी रोड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गेहलोत जी उपस्थित होंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नागौर के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि जिला नागौर से दिनांक 11नवम्बर 2022 को मेड़ता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टालनपुर से 50 छात्र-छात्राएं एवं खींवसर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खींवसर से 61 छात्र-छात्राएं बसों के माध्यम से जोधपुर डिजिफेस्टमें भाग लेंगे।



 

कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि युवाओं की उद्यमशीलता और सूचना तकनीक का प्रयोग सही क्षेत्र और सही ढंग से हो इसके लिए सरकार लगातार आईटी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रही है। राजस्थान डिजिफेस्ट का आयोजन इस उददेश्य से किया जा रहा है जिससे नये स्टार्ट-अप के लिए निवेश, कॉरपोरेट और शैक्षणिक सहभागियों को एक मंच प्रदान कर एक दूसरे से संपर्क सहयोग कर सहयोग की संभावना बढे ।

दिनांक 11 नवम्बर 2022 को खींवसर एवं मेड़ता से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नागौर के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत के नेतृत्व में कमल सुरेला प्रोग्रामर एवं नवनीत भाकल सूचना सहायक के टीम के साथ 2 बसों के माध्यम से कुल 111 छात्र-छात्राएं जोधपुर डिजिफेस्ट में भाग लेने हेतु रवाना किये गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad