[नागौर पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही ।
> एक आरोपी गिरफ्तार।
> आरोपी की निशानदेही से चोरी का सामान बरामद
> आरोपी को सरहद फरड़ौद से किया दस्तयाब
आरोपी द्वारा परिवादी के घर के सामने खड़े ट्रेलर में से 200 लीटर डीजल, तिरपाल आदि अन्य सामान की चोरी की गई।
थाना रोल पलिस टीम की रही प्रभावी कार्यवाही।
Lucky Prime News:
श्री राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री विमलसिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना तथा श्री सुनिल कुमार झाझडिया वृताधिकारी जायल के निकटतम सुपरविजन में श्री रामनिवास उ.नि. थानाधिकारी रोल मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 90/2022 दिनांक 26.10.2022 धारा 379 भादस में नामजद आरोपी को ग्राम फरड़ौद से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
घटना :- दिनांक 26.10.2022 को धर्मेन्द्र फरडौदा पुत्र रामकुंवार फरडौदा उम्र 27 साल जाति जाट निवासी फरडौद ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं दिपावली की
छुट्टियों में ट्रेलर लेकर घर पर आया था। मेरे ट्रेलर से दिनांक 24/10/2022 की रात लगभग 200 लीटर डीजल व एक प्लास्टिक त्रीपाल, एक प्रेशर जैक व एक पानी का कैम्पर चोरी हो गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 90 / 2022 दिनांक 26.10.2022 धारा 379 भादसं. में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही :- श्री रामनिवास मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रोल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी दिनेश पुत्र श्री हरिराम जाति जाट निवासी फरडौद की तलाश कर दस्तयाब किया गया। आरोपी दिनेश से पूछताछ की गई बाद पूछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम दिनेश की निशानदेही से प्रकरण में चोरी के डीजल, प्लास्टिक तिरपाल, प्रेशर जैक व पानी का कैम्पर अनुमानित कीमत पच्चीस हजार रूपये के बरामद किये गये। मुलजिम से अनुसंधान जारी है । मुलजिम ने फरडौद में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है, जिसका भी प्रकरण पुलिस थाना रोल पर दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. दिनेश पुत्र श्री हरिराम जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी फरडौद पुलिस थाना रोल जिला नागौर।
बरामदगी :- आरोपी की निशानदेही से डीजल, प्लास्टिक तिरपाल प्रेशर जैक व पानी का कैम्पर अनुमानित कीमत पच्चीस हजार रूपये ।
टीम सदस्य :
1. श्री रामनिवास उ.नि. थानाधिकारी रोल ।
2. श्री शिवनारायण स.उ.नि. थाना रोल ।
3. श्री रामअवतार कानि. 1450 थाना रोल । 4. श्री रतनाराम कानि. 508 थाना रोल ।
5. श्री अशोक कानि. 1961 थाना रोल । 6. श्री गरीबराम कानि. 546 थाना रोल
विशेष योगदान :- उक्त कार्यवाही में श्री रामनिवास उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रोल मय टीम का विशेष योगदान रहा।