Type Here to Get Search Results !

भारतीय जनता पार्टी जिला नागौर की कार्यसमिति की बैठक हुई

 भारतीय जनता पार्टी जिला नागौर की कार्यसमिति की बैठक हुई


भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री श्री रमेश अपूर्वा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुसार प्रत्येक चार माह में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होती है, तदपश्चात प्रदेश कार्यसमिति, जिला कार्यसमिति एवं मण्डलों की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाती है। इसी के तहत दिनांक 22 नवंबर 2022 भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय नागौर में जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी के नागौर जिला संगठन प्रभारी श्री पुखराज पहाडिया द्वारा संगठनात्मक कार्य पर चर्चा की गई व आगामी विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा 2024 की तैयारी करने हेतु मण्डल वार विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम अध्यक्ष एवं नागौर विधायक श्री मोहनराम चौधरी द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने व केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। संगठन को मजबूत करने के लिए सशक्त बूथ अभियान के तहत मण्डल कार्यकारिणी, शक्तिकेन्द्र संयोजक, प्रभारी, बूथ समितियां एवं पन्ना प्रमुख अतिशीघ्र गठन करना है व आगामी चुनावों के कमर कसने का आह्वान किया। व सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनन्दन व धन्यवाद ज्ञापित किया।


प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर संभाग के संगठन प्रभारी श्री प्रसन्न चन्द मेहता द्वारा वर्तमान राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 2018 में किसानों के कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगार भत्ता, संविदाकर्मियों को नियमित करने व अपने कार्यकाल में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने जैसे झूठे वादे कर राजस्थान की जनता को ठगा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में महंगाई व बेरोजगारी का मुद्दा उठाते है, परन्तु अपने प्रदेश की वर्तमान स्थिति के बारें में जनता को क्यों नहीं बताते, कि इन पांच सालों में राजस्थान सरकार ने क्या काम किया। आज सर्वाधिक महंगा पेट्रॉल, सर्वाधिक महंगी बिजली राजस्थान में है, सर्वाधिक भ्रष्टाचार राजस्थान में है, महिला उत्पिडन में राजस्थान प्रथम है, करीब-करीब सभी भर्तियों में राजस्थान की सरकार की नाकामी के कारण पर्चे लिक हुऐ है, जिससे युवाओं को आर्थिक एवं मानसिक रूप से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी सरकार को 2023 में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जिसके लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किया गया कि राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा निकाली जायेगी, जो प्रदेश की 200 विधानसभा में होगी। नागौर जिले के सभी 5 विधानसभाओं में यह यात्रा गांव, ढाणी, होते हुए विधानसभा मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक निकाली जायेगी। जिसके लिए जिला संयोजक, विधानसभा संयोजकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश समिति सदस्य श्री रमाकांत शर्मा द्वारा नरेन्द्र मोदी जी की सरकार प्राण प्रण से ईमानदारी के साथ देश के विकास से लेकर उसको सुरक्षित करने की दिशा में मनोयोग से काम कर रही है, विगत आठ वर्षों के कार्य व राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में यह सरकार ना केवल कानून व्यवस्था के मामले में फेल साबित हुई है बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश का विकास पूर्ण रूप से अवरूद्ध कर दिया है। इस संदर्भ में जिला कार्यसमिति बैठक में एक राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। राजनैतिक प्रस्ताव का महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कल्पना चौहान, जिला महामंत्री स्टेफी चौहान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री स्वेता सोनी, पुष्पा बागड़िया, जिला उपाध्यक्ष शकुंलता सिंघवी, जिला मंत्री चंचल जोधा सहित उपस्थित सभी महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमोदन किया ।
Lucky Prime News:

जिला महामंत्री श्री रमेश अपूर्वा द्वारा मंच संचालन के माध्यम से सभी नागौर जिला शहर के पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकजुट होकर कार्य करना है।

किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री व जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक श्री लक्ष्मीनारायण मूण्डेल द्वारा जन आक्रोश यात्रा को सभी विधानसभाओं में उत्साह पूर्वक निकालने हेतु विधानसभाओं के संयोजक, सहसंयोजक व सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया


बैठक में जिला प्रमुख श्री भागीरथ राम चौधरी, उप जिला प्रमुख श्री शोभाराम जयपाल, डेगाना विधायक व पूर्व मंत्री श्री अजयसिंह किल्लक, जायल पूर्व विधायक डॉ. मंजू बाघमार, मेड़ता पूर्व विधायक श्री सुखाराम नेतड़िया, मेड़ता पूर्व प्रधान श्री भंवरसिंह चांदावत, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री जगबीर छाबा, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रकाश चौधरी, स्पाइस बोर्ड सदस्य भोजराज सारस्वत, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री रामेश्वर छाबा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कासमअली राठौड़, नगरपालिका नागौर के पूर्व चैयरमैन श्री जीवणमल भाटी, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री महेन्द्र पाल चौधरी, कार्यालय प्रभारी श्री रामनिवास सांखला, जिला उपाध्यक्ष श्री भंवरसिंह रेवंत, हेमराज दिवाकर, मनीष चौधरी, कानसिंह पींपासर, कानाराम पालियाल, जिला मंत्री श्री बेणिगोपाल रतावा, पुखराज मेघवाल, अभिमन्यु शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी त्रिभुवन जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल विश्नोई, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री गोविन्द सोनी, शंकरलाल धुंधववाल, नवरत्नमल सिंघवी, नाथूसिंह निम्बोला, महेन्द्र पहाड़िया, केसरीचन्द तापड़िया, चन्द्रप्रकाश बिड़ला, डॉ. हनुमान जाजून्दा, विरेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र गहलोत, तिलोक शर्मा, ओमप्रकाश नागौरा, रामप्रकाश जांगिड़, बाबुलाल सुथार, लक्ष्मण कलरू, अर्जुनराम मेहरिया, बेणिगोपाल शर्मा, गोपालसिंह सथाना, जिला परिषद सदस्य श्री मनोहरसिंह, श्रीमती चुकली, नगर परिषद नागौर सदस्य लक्ष्मी, ललित कुमार, विशेष संपर्क प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री बिरदीचंद तोषनिवाल, सत्यपाल सांदू, बंशीलाल विश्नोई, डॉ. हापूराम चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मगनीराम कुन्जी सांखला, विजय पंवार, किसान मोर्चा मदनराम गौरा, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, एससी मोर्चा बजरंग बावरी, अल्पसंख्यक मोर्चा ईस्लाम पठान, अलीअसगर अंसारी, रफीक अहमद कादरी, विधानसभा विस्तारक महेन्द्र चौधरी, अशोक खींची, सुरेन्द्र नायक, मण्डल अध्यक्ष नन्दकिशोर जांगिड़, नरेश सैन, सुखराम पंचारिया, मूकेश वैष्णव, रामानुज शर्मा, जयप्रकाश भाटी, लक्ष्मीनारायण विश्नोई, धनराज पाराशर, मुक्तिलाल नागौरा, बन्नेसिंह, तुलछाराम मेहरिया, शंकरलाल भादू, भंवरसिंह, महेन्द्र नाथ योगी, अनोपराम डूडी, मोहब्बतराम प्रजापत, हीराराम गोदारा, गजेसिंह गौड़, गजेन्द्रसिंह चांदावत, ओमप्रकाश पिंडेल, गुणवत जैन, महेश दिवाकर, गोपाल राव, बलवीरसिंह, कैलाश कुमावत राजेन्द्र वैष्णव, बजरंग शर्मा, प्रमील नाहटा, सूरज नागौरा, प्रतीक पारीक, नरेन्द्र सियोटा, रामसुख सांखला, भगवतीप्रसाद वैष्णव, मांगीलाल अग्रवाल, आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad