बाल विवाह मुक्त नागौर का संकल्प
माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला
नागौर।
बाल विवाह के विरोध में आमजन को जागरूक करने के लिए एक नई मुहिम शुरू की गइ्र है, जिसका नाम रखा गया है बाल विवाह मुक्त नागौर, सांझा अभियान।
जिला प्रशासन की पहल पर बाल विवाह मुक्त, सांझा अभियान नाम से शुरू की गई इस मुहिम को लेकर महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से एक्शन एड संस्थान व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यषाला में स्वागत भाषण एक्शन एड संस्था के जोनल समन्वयक इंजमामुल हक ने दिया। कार्यशाला में बतौर अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडवोकेट ओमप्रकाश पुरोहित ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 तथा जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक सत्येन्द्र पालीवाल ने कन्या भ्रूण हत्या तथा लिंग परीक्षण पर रोक को लेकर निर्धारित कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वहीं महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, घरेलू हिंसा तथा दहेज निषेध अधिनियम के बारे में आवश्यक जानकारी दी।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने में युवाओं का योगदान विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय की प्राचार्य माया जाखड़ ने बाल विवाह रोक को लेकर चलाए जा रहे अभियान की सराहना की और बालिकाओं को आ्ह्वान किया कि अपने शक्ति को पहचाने और गांव-ढाणी तक हर घर में बाल विवाह के विरूद्ध एक अलग जगाएं। कार्यक्रम को जिला आईईसी समन्वयक, एनएचएम हेमन्त उज्जवल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कार्यशाला के समस्त संभागियों ने बाल विवाह रोक को लेकर शपथ भी ली।