निदेशालय बाल अधिकारिता राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया
निदेशालय बाल अधिकारिता राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत गुरुवार को राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल-कुद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया तथा साथ ही बच्चों को विधिक चेतना शिविर की जानकारी उपलब्ध करवाकर बाल अधिकार सप्ताह मनाया। इस दौरान गृह में कार्यक्रम में किशनाराम सहायक निदेशक, राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक जगदीश, न्याय मित्र ओमप्रकाश पुरोहित, एक्शन एंड यूनिसेफ के जोनल समन्वयक इंजमामुल हक, वरिष्ठ सहायक दिनेश राजावत, ओमप्रकाश जाजड़ा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।