Type Here to Get Search Results !

बाल हितेषी रथ ने आज जिले में प्रवेश किया जिसको जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 बाल हितेषी रथ ने आज जिले में प्रवेश किया जिसको जिला कलक्टा पीयुष समारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


राजस्थान सरकार द्वारा बाल संरक्षण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर जानकारी देने के उद्देश्य से निकाले जा रहे बाल हितेषी रथ ने आज जिले में प्रवेश किया जिसको जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि यह रथ नागौर जिले में 26 नवम्बर को  ग्राम पंचायत अलाय, बारानी, धंधवालो की ढाणी, गोगेलाव, कालड़ी, खड़काली, खारकरमसोता व सीगड़ में भ्रमण करेगा तथा 27 नवम्बर को ग्राम पंचायत अमरपुरा, बालवा, चेनार, चंुटिसरा, गगवाना, साडोकण, सरासनी व ताऊसर ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा और 28 नवम्बर को ग्राम पंचायत भदाना, चाऊ, गंठीलासर, जोधियासी, झाड़ीसरा, मकोड़ी, श्यामसर व ऊंटवालिया में भ्रमण कर बच्चो के उत्तम स्वास्थ्य एवं पोषण के द्वारा जीवन जीने के अधिकार, शिक्षा, पोषण देखभाल, खेलकूद, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा विकास का अधिकार, शोषण, दुर्व्यवहार और अपेक्षा से संरक्षण का अधिकारी एवं विचारों की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति, सूचना तक पहूच एवं बाल सभाओं के माध्यम से सहभागिता के अधिकारी के बारे में जानकारी प्रदान की जावेगी।  
इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवणलाल रैगर, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद्, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता, सांख्यिकी अधिकारी संजय सोनी आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कार्मिक  एवं बड़ी संख्या में राजीव गांधी युवा मित्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad