Type Here to Get Search Results !

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 40 प्रतिभाओं का किया सम्मान

 प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

40 प्रतिभाओं का किया सम्मान ।


नागौर,,, शारदा बालिका निकेतन विद्यालय की छात्राओं ने प्रांत स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में परचम लहराया विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला चारण ने बताया कि विद्या भारती द्वारा प्रांत स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता पाली में आयोजित की गई जिसमें नागौर विद्यालय की 31 बहनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की ।।

यह प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

वंदना. प्रतियोगिता मैं योगिता कंवर एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 

इसी प्रकार राष्ट्रगीत वंदे मातरम में सरिता एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
साथ ही संस्कृत लघु नाटिका किशोर वर्ग एवं बाल वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी तरह एकल गीत तरुण वर्ग में सरिता राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा विचार प्रस्तुतीकरण तरुण वर्ग में बहन कविता बिश्नोई द्वितीय स्थान पर रही, साथ ही हारमोनियम वादन मैं बहन लीलावती राठौड़ ने पूरे प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना वर्चस्व कायम रखा इसी प्रकार विद्या भारती द्वारा जामडोली जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नागौर विद्यालय की छात्राओं ने किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया जयपुर से प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम आगामी जोधपुर में 28 नवंबर को आयोजित अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान स्टेट का प्रतिनिधित्व करेगी । बौद्धिक प्रतियोगिता एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करने वाली प्रतिभावान बहीनों का आज विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष भावना जोशी अभिभावक सुंडाराम नागर तथा मेहराम सांगवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

समारोह में अतिथियों द्वारा बौद्धिक एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विनीता पुनिया, शारीरिक शिक्षक घेवरराम, उषा शर्मा, सीमा मिश्रा, अरुणा दहिया, मेघराज राव, ममता अग्रवाल, सहदेव सिंवर, बाबूलाल सांखला, शांति देवी सांखला, खुशबू दाधीच, अविनाश सोनी, पवन शर्मा, ललिता सोनी, सुमित्रा शर्मा, वंदना सोनी, सरिता सोनी, सहित विद्यालय के सभी आचार्य गण अभिभावक एवं छात्राएं उपस्थित रही ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad