202 किवंटल पॉलीथिन जप्त करी
एस डी एम नागौर, सुनील पंवार एवं नगर परिषर नागौर के संयुक्त तत्वाधान में 202 क्विंटल पालीथीन की जब्ती सदर बाजार स्थित प्रतिष्ठान मांगीलाल बंसल के प्रतिष्ठान से जब्त की एवं नागौर समस्त प्रतिष्ठानों के मालिकों की समझाइस की भविष्य में इस तरह कृत्य करने पर दुकान का पंजीयन रद्द कर कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में मुकदमा दायर किया जायेगा। इस कार्यवाही में नगर परिषद् स्वच्छता निरीक्षक, अशोक कुमार,
जमादार, मुकेश, पप्पूराम चांगरा मौजूद रहें।
आज दिनाक 15.10.22 से 24.10. 2022 तक दीपावली त्यौहार ध्यान में रखते हुए आयुक्त नगर परिषद् नागौर, श्रवण राम चौधरी के आदेशानुसार
"सफाई अभियान" चलाया जा रहा है।
जिनकी अनुपालना में हल्का निरीक्षको द्वारा नागौर शहर के मुख्य , वाणिज्यक प्रतिष्ठान वाले क्षेत्र, में सफाई, जाले-नाली के पास उग रहे बबूल झाडियो की जेसीबी द्वारा कटाई का कार्य करवाया गया। दीपावली केअवसर पर जो सर्किल अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे समानित किया जायेगा।