पतजंलि योग पीठ के स्वामी परमार्थदेव पहुंचे नागौर, शनिवार अलसुबह कृष्णा गार्डन में होगा योग शिविर
योग ऋषि रामदेव के परम शिष्य स्वामी परमार्थदेव के सानिध्य में होगा शनिवार सुबह साढ़े 5 से साढ़े 7 बजे योग एवं प्राणायम शिविर, तैयारियां पूरी
नागौर // योग ऋषि बाबा बाबा रामदेव के परम शिष्य स्वामी परमार्थदेव शुक्रवार देर शाम नागौर पहुंचे। यहां यहां पहुंचते ही पतजंलि परिवार व कामधेनु शिक्षण संस्थान की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया।
भारत स्वाभिमान राजस्थान पश्चिम के प्रांतीय प्रभारी विनोद पारीक और भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सीताराम तांडी, भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी राजाराम चांडक, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी महेंद्र सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी राम अवतार खंडेलवाल, जिला संवाद प्रभारी खींवराज चौहान, जिला योग शिक्षक सुनील उपाध्याय और जितेंद्र और जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र डूकिया, पतंजलि योग समिति के महिला संगठन मंत्री प्रभा शर्मा, पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। अब स्वामी परमार्थदेव के सानिध्य में शनिवार सुबह साढ़े 5 से साढ़े 7 बजे तक राठौड़ी कुआं स्थित त्यागीजी की बगीची के सामने कृष्णा गार्डन में एक दिवसीय योग एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जाएगा।
भारत स्वाभिमान राजस्थान पश्चिम के प्रांतीय प्रभारी आदरणीय विनोद पारीक और भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सीताराम तांडी ने बताया कि योग शिविर ठीक साढ़े 5 बजे शुरू होगा जिसमें पतंजलि योग पीठ के केंद्रीय प्रभारी डा. परमार्थ देव के द्वारा, इंटीग्रेटेड योग चिकित्सा शिविर में जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान अनेक विषयों पर स्वामी परमार्थदेव का उदबोधन भी होगा। जिला प्रभारी सीताराम तांडी ने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे इस शिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुंच योग एवं प्राणायम की विस्तृत जानकारी हासिल करें क्योकि योग से ही मनुष्य निरोगी रहता है।
योग हमारे शरीर के कई रोगों को बिना दवा के ही ठीक कर सकता है। उन्होंने बताया कि योग स्थल कृष्णा गार्डन में महिलाओं व पुरुषों के लिए बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। योग शिविर में भाग लेने वाले सभी भाई बहन अपने साथ अपने घर से बिछाने के लिए एक-एक चद्दर या छोटी दरी साथ लेकर जरूर आएं।