सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतया बहिष्कार
केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायतशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 का अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतया बहिस्कार किया जाएगा नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत 2.0 अभियान चलाया जायेगा इसके तहत पिछले वर्ष की भांति सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति गांव-गांव में लोगो को जागरूक किया सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है व निरंतर प्रयास किए जा रहे है की सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करे |
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडल सदस्य क्लीन इंडिया 2.0 अभियान चला गांव - गांव शहर-शहर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा इसका बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन तथा स्वच्छ भारत मिशन की जिला व ब्लॉक इकाई का भी सहयोग रहेगा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरशद खान,विनोद जांगिड़ कायमखानी युवा मंडल के सदस्य इलियास,समीर, शाहिद,अरमान,अकरम आदि युवा उपस्थित रहे|