वार्ड नं.1 के पार्षद गोविंद कड़वा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया
आज 22 अक्टूबर 2022 को वार्ड नं.1 में आज सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक पूरे दिन वार्ड पार्षद गोविन्द कड़वा ने सफाई अभियान चलाया जिसमें झाड़ी बबुल कटाई, झाड़ू लगाना, कचरा उठाना, सुखी झाड़ियों को जलाकर वार्ड के खटीक, मौहल्ला, श्रीराम कोलोनी, जम्मेश्वर कोलोनी, राजपूत कॉलोनी सहित कई मौहल्लों में जेई,कुल्हाड़ी, पावड़ा, तगारी, सहित नगर परिषद् के -कर्मचारियों के साथ नगर परिषद की टैक्सी, जे. सी. बी. मशीन सहित कई मशीनरी को साथ लेकर दीपावाली की सफाई की गई
, साथ ही वार्ड के कई मौहालों में खराब बड़ी लाईट को सही कराया तथा कई चौराहों सहित गलियों में खराब लाईटो की जगह नई लाईटो को लगाया गया। कल भी पुरे दिन वार्ड में सफाई अभियान चलाया जायेगा साथ ही खराब लाइटो की सही कराया जायेगा। जिन मोहल्लों में लाईटें आज चैक नहीं की जा सकी जो लम्बे समय से खराब पड़ी है उनको चैक किया जायेगा।
अभियान की सफल बनाने के लिए आयुक्त श्रवण राम चौधरी, सभापत्ति मीतू बोथरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक मच्छी, व्यवसायी भीयाराम ज्याणी, बाबुलाल बिश्नोई, जम्भेश्वर कॉलोनी, दिलिप बिश्नोई जी आर पी पुलिस ओमप्रकाश बिश्नोई, श्रवण कुमार विश्नोई, कैलाश खटीक, सोहनलाल खटीक, इन्द्ररचन्द खटीक सहित सभी वार्ड वासियों की सहयोग के आभार विशेष तौर से ओमप्रकाश सोनी लाईट ठेकेदार व सभी का आभार जताया।