प्रदेश में पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए- जस्टिस एच आर कुडी़
नागौर, 29 अक्टूबर। राज्य स्तरीय पुलिस जवाब देही समिति के अध्यक्ष जस्टिस एच आर कुडी़ ने कहा कि प्रदेश में पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। शनिवार को नागौर आगमन पर अध्यक्ष जस्टिस कुड़ी ने सर्किट हाउस में भेंट के दौरान कहा कि पुलिस के कामकाज की पूरी समीक्षा की जाएगी तथा कामकाज में हर पुलिस अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय कैसे मिले और थाने में उसकी सुनवाई कैसे हो, इस पर पूरा जोर दिया जाएगा। अब पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगी कि थाने आने वाले पीड़ित को पूरी तरह सुना जाए तथा उसके साथ न्याय किया जाए। एक सवाल के जवाब में कुडी़ ने कहा कि मानवाधिकार आयोग की भांति ही पुलिस जवाबदेही समिति का कामकाज रहेगा।
आयोग की भांति ही पीड़ित व्यक्ति को पूरी तरह सुना जाएगा और विशिष्ट न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति के निर्णय की पालना को सरकार बाध्य है तथा पालना न करने वाले अधिकारियों को समिति तलब भी कर सकेगी तथा उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकेगी। इस दौरान कुडी़ ने यहां जन सुनवाई भी की तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, पुलिस उप अधीक्षक विनोदकुमार सीपा, कोतवाली थानाधिकारी हनुमानसिंह चौधरी समेत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। *उपभोक्ता अधिकारों पर चर्चा की* राज्य स्तरीय जवाबदेही अध्यक्ष जस्टिस एच आर कुडी के नागौर आगमन पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने उपभोक्ता अधिकारों पर चर्चा की।
इस दौरान अनेक लोगों ने उनसे भेंट कर पुलिस के कामकाज पर चर्चा की। इस दौरान जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य बलवीर खुडखुडिया तथा हाउसिग बोर्ड समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश बिशु ने अध्यक्ष कुडी से मुलाकात कर उपभोक्ता अधिकारों, पुलिस अधिकारों एवं बाल संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की इस दौरान खुडखुडिया और बिशु ने अध्यक्ष कुडी का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। *लोगों ने किया स्वागत*अतिरिक्त कोषाधिकारी दिनेश कटानिया,मुण्डवा प्रधान प्रतिनिधि रेंवन्त डांगा , रोडवेज कर्मचारी युनियन अध्यक्ष मेहराम धौलिया , गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक हीरालाल भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता आईदानराम भाटी, एडवोकेट भीकमचंद शर्मा मोतीलाल चंदेल ,व्यव्सायी रिद्धकरण कुडी , नरपत मिर्धा, प्रोफेसर पुखराज पुनड, प्रोफेसर प्रेमसिह बुगासरा,युवा नेता हनुमान बांगडा, प्रोफेसर रणजीत पुनिया , पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीनाराम डिडेल,पार्षद ललित लोमरोड॑, श्रवणकुमार मानव, रणजीत धौलिया , कालू गोदारा, सहित गणमान्य उपस्थित थे।