लंबे समय से फरार गोदाम में घुसकर गीजर, पंखे, कूलर चुराने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
नागोर कोतवाली के बड़ली रोड के गाेदाम में हुई थी चोरी
पुलिस पूर्व में एक आरोपी को कर चुकी है गिरफ्तार
नागौर // कोतवाली पुलिस ने बड़ली रोड शिव कॉलोनी स्थित एक गोदाम में घुसकर गीजर, पंखे, कूलर व प्रेस आदि चुराने के प्रकरण में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने इस प्रकरण में बड़ली के मेघवालों का मोहल्ला निवासी सोनू उर्फ सुनील मेघवाल पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी ने बताया कि 30 सितंबर 2021 की रात के समय किशन उर्फ कृष्णा तथा सोनू उर्फ सुनील मेघवाल ने शिव कॉलोनी बड़ली रोड के एक गोदाम में घुसकर तीन कलूर, तीन सीलिंग फैन, 24 प्रेस, 3 नग रूम हीटर सहित दो गीजर चुराए थे। इस चोरी का पता एक अक्टूबर 2021 को सुबह गोदाम मालिक नागौर के पीपली गली निवासी रामावतार गौड़ को तब पता चला जब वे कोई सामान लेने गोदाम आए। गोदाम का ताला टूटा देख उन्होंने कोतवाली पुलिस को इत्तला दी। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। कोतवाली थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए आरोपी किशन से कुछ माल बरामद कर लिया था। अब पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवसिंह व उनकी टीम ने सोनू उर्फ सुनील मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इससे अभी तक चोरी हुए माल की बरामदगी शेष है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल प्रेमराज तथा कांस्टेबल भंवरलाल का विशेष सहयोग रहा है।