ASG आई हॉस्पिटल ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली , स्वच्छ घर ही नहीं , शहर भी रहे स्वच्छ
स्वच्छता जागरूकता रैली , स्वच्छ घर ही नहीं , स्वच्छ शहर थीम
आखों के इलाज के लिए देशभर में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले ए एस जी आई हॉस्पिटल की ओर से 20 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वच्छ घर ही नहीं, स्वच्छ शहर की थीम पर आयोजित यह जागरूकता रैली देश के 19 राज्यों के 40 शहरों में एक दिन एक समय पर आयोजित की गई। डॉक्टर विकाश पंवार ने बताया कि आगामी दीपावली के त्योहार के मद्देनजर घरों में इन दिनों सफाई अभियान चलता है । लोग अपना घर तो साफ कर लेते है लेकिन शहर में कचरा बहुत बढ़ जाता है ।
ऐसे में लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ए एस जी नेत्र चिकत्सालय के देशभर में फैले सभी अस्पतालों के कर्मचारियों द्वारा इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि नागौर में यह रैली सुबह 6 बजे सैनिक कॉलोनी ए एस जी नेत्र चिकित्सालय से शुरू होकर सुगनसिंह सर्किल ,परशुराम सर्किल रेल्वेसर्किल होते हुए मानासर तक आयोजित गई।