नागौर में चिरंजीवी मैराथन 11 नागौर, 10 अक्टूबर
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर चल रहे जागरूकता अभियान के तहत नागौर की धरा पर युवक-युवती, खिलाड़ी, महिलाएं व आमजन मैराथन में भाग लेंगे.
इस मैराथन को चिरंजीवी मैराथन नाम दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि चिरंजीवी मैराथन जिला कलेक्ट्रेट से राजकीय स्टेडियम तक आयोजित होगी। चिरंजीवी मैराथन को 11 अक्टूबर, मंगलवार सुबह 08 बजे जिला कलक्टर पीयूष समारिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मैराथन में पुरूष व महिला वर्ग के लिए विजेता रहने पर अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार रखे गए हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि इस मैराथन का समापन राजकीय स्टेडियम में होगा, जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मैराथन में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, भारत स्काउट एवं गाइड, नेहरू युवा केन्द्र व तेजल एकेडमी सहित विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता रहेगी।