Type Here to Get Search Results !

चिरंजीवी मैराथन में दिया निशुल्क उपचार का संदेश


चिरंजीवी मैराथन में दिया निशुल्क उपचार का संदेश

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने हरी झंडी  दिखाकर किया रवाना, विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत


गांव-ढाणी तक हर व्यक्ति को जागरूक करने का लिया संकल्प

नागौर,में 11 अक्टूबर
को
सिर पर शांति के प्रतीक सफेद रंग की टॉपी और उस पर लगा निशुल्क ईलाज, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लोगो। जुबां पर हर जन को मिले कैशलेस  उपचार का फायदा, निरोगी राजस्थान बने हमारा... का नारा। एक-दूसरे से कभी आगे-कभी पीछे होते प्रतिस्पर्द्धि दौड़ लगाते इन युवक-युवतियों ने जिला कलेक्ट्रेट से राजकीय स्टेडियम तक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह दृश्य  था नागौर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह आयोजित हुई चिरंजीवी मैराथन का, जिसमें युवाओं, महिलाओं व खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को प्रदेषभर में संचालित किए जा रहे अभियान के तहत गत 02 अक्टूबर को हुई चिरंजीवी ग्राम सभा व चिरंजीवी वार्ड सभाओं के बाद अब 11 अक्टूबर, मंगलवार की सुबह आठ बजे नागौर जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन का भी आयोजन हुआ।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन  में आयोजित हुई इस चिरंजीवी मैराथन को जिला कलक्टर पीयूष समारिया व अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कलेक्ट्रेट के आगे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर, जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील भादू मौजूद रहे।

हरी झंडी दिखाने के  साथ ही मैराथन के प्रतिभागियों ने दौड़ शुरू कर दी और राजकीय स्टेडियम तक मुख्य सड़क मार्ग पर एक कारवां बन गया। मैराथन का समापन राजकीय जिला स्टेडियम में किया गया। चिरंजीवी मैराथन में नागौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी, युवा, महिलाएं तथा बालिकाओं, शिक्षा  विभाग की शारीरिक शिक्षिकाओं  सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कार्मिकों, स्काउट एवं गाइड तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों तथा तेजल, इंडियन डिफेंस व कमाण्डो एकेडमी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई यह चिरंजीवी मैराथन पुरूष एवं महिला वर्ग दोनों की अलग-अलग आयोजित की गई, जिनमें श्रेणीवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम जिला खेल अधिकारी व उनकी टीम ने घोषित किए। विजेता रहे प्रतिभागियों को यहां राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने पारितोषिक वितरित किया। यहां प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रूपए की राशि  का पारितोषिक दिया गया।

चिरंजीवी योजना यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की ओर बढ़ता कदम

मैराथन के समापन अवसर पर राजकीय जिला स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की तरफ एक अग्रणी व काफी एडवांस योजना है, जिसमें आम आदमी का 10 लाख तक का कैशलेस उपचार हो सकता है। इस योजना में कैशलेस उपचार के  2 हजार से अधिक पैकेज शामिल हैं और इसके साथ-साथ बजट घोषणा में इस योजना के तहत ईमरजेंसी कैषलेस उपचार के प्रोविजन दिए गए है, जिसका फायदा भी आम आदमी को मिलेगा। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट सहित इम्प्लान्ट्स से जुड़े उपचार संबंधी जो एडिशन  किए गए हैं, उसका भी मरीजों को फायदा मिलेगा। जिला कलक्टर समारिया ने मैराथन के प्रतिभागियों से आह्वान किया वे अपने घर, परिवार, समाज, गांव व शहर तथा प्रियजनों में चिंरजीवी योजना का प्रचार-प्रसार करें ताकि हर परिवार का इस कैशलेस  उपचार की योजना में पंजीयन हो सके।
विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण के बाद हुए कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर ने आगन्तुकों का आभार किया। इस मौके पर चिरंजीवी योजना के डीपीसी सुनील भादू, एनएचएम के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, एफसीएलओ सादिक त्यागी, अमित पारीक, भारत स्काउट एवं गाइड की सचिव ईन्द्रा बिश्नोई , तेजल एकेडमी के जुगन बाजिया, इंडियन डिफेंस के विक्रम चौधरी तथा कमाण्डो एकेडमी के पवन देवड़ा के शारीरिक शिक्षिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रभारी श्यामा रानी, अनुबाला गोदारा, व संतोष सांगवा  आदि मौजूद रहीं।



यह रहे विजेता प्रतिभागी

चिरंजीवी मैराथन के संयोजक व  जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक ने बताया कि पुरूष वर्ग में सतपालसिंह प्रथम, मोटाराम द्वितीय तथा चैनाराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में हैरत की बात यह रही कि छह बालिकाओं पूजा प्रजापत, प्रियंका जांगिड़, विनीता सांखला, सुमन, शीतल व नीकिता ने एक साथ स्टेडियम में अंतिम लाइन को क्रास कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान शारदा व सुषमा तथा तृतीय स्थान परमिन्द्र कौर व अनिता काला ने हासिल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad