जैतारण व जालोर से आया श्रद्धालुओं का दल
राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह प्रचार सामग्री का विमोचन
जैतारण विधायक गहलोत ने किया कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक व देव मंदिर के जैतारण व जालोर के श्रद्धालुओं द्वारा अमरपुरा स्थित संत लिखमीदासजी महाराज के समाधि के दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया। साथ ही देव मंदिर के भी दर्शन किए। इस अवसर पर जैतारण व जालोर से आए श्रद्धालु, मातृशक्ति व पुरु षों ने सामूहिक आरती में भी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में जैतारण पंचायत समिति के पूर्व प्रधान अमराराम भाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भेणाराम गहलोत, रास के सरपंच रामदेव महावर, मोकाला सरपंच धर्माराम सांखला, कात्यायनी सरपंच बाबूलाल जादम, माली सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला, तुलसाराम पंवार, बलूंदा के जगदीश पंवार, आनंदपुर कालू के राजूराम गहलोत, पुखराज भाटी, जसनगर के रामस्वरूप दग्दी सहित अनेक श्रद्धालु भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
इस अवसर पर जैतारण विधायक अविनाश गहलोत के मार्गदर्शन में माली सैनी समाज की राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। एक से 5 दिसंबर तक होने वाले छठे पाटोत्सव में रविवार 4 दिसंबर को इस राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
इस अवसर पर विधायक गहलोत ने संस्थान द्वारा निर्मित वेबसाइट का भी अवलोकन किया। वेबसाइट से संबंधित व कार्यालय कार्य करने वाले कार्यकर्ता बंधु टीकम चंद कच्छावा द्वारा इस वेबसाइट के संबंध में समस्त जानकारी विधायक तथा जैतारण व जालोर से आए समाज के पदाधिकारियों व समाज बंधुओं को दी गई। इस अवसर पर संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर, हरीश चंद्र देवड़ा, कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने विधायक को 1 से 5 दिसंबर तक होने वाले उत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर विधायक ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाज के समस्त श्रेष्ठ कार्य भामाशाह, शिक्षाविदों व साधु संतों के समन्वय से श्रेष्ठ प्रकार से आयोजित होते हैं। उन्होंने समाज के सभी श्रेष्ठ कार्यों में सभी को सक्रिय रूप से सहभागी बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नागौर पं स पूर्व उप प्रधान आईदान राम भाटी, पुखराज sankhala सर्वोदय कॉलेज, कृपाराम देवड़ा, संस्थान के महासचिव राधाकिशन तंवर, सह सचिव हरीश चंद्र देवड़ा, कोषाध्यक्ष कमल भाटी, कार्यकारणी सदस्य पारसमल परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी, कुचेरा के अध्यक्ष घनश्याम भाटी, सैनिक क्षत्रिय माली माली संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, राम कुमार सोलंकी सचिव, नागौर शहर माली समाज अध्यक्ष मगनीराम सांखला, नथमल गहलोत, मुरली मनोहर सोलंकी, रामकुमार भाटी, मेड़ता रोड के संग्राम सिंह गहलोत, डॉ शंकरलाल परिहार, रामनिवास सांखला
अमरपुरा सरपंच प्रतिनिधि मल्लाराम भोबिया, लोकेश टाक, पार्षद मनीष कच्छावा, भरत टाक, धर्मेंद्र पंवार, रूपचंद टाक, रामेश्वर सैनी, सुरेश टाक, रमेश सोलंकी, बजरंग सांखला सहित अनेक बंधु उपस्थित थे।