*समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया*
नागौर,7 अक्टूबर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया गया ।शुक्रवार को विषेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन नूतन प्रभात सेवा संस्थान द्वारा संचालित मूक बधिर व दृष्टि बाधित बच्चो के साथ मनाया गया। इसमें विषेष योग्यजन बच्चो द्वारा गायन, एवं खेलकुद (दौड़ व जूडो ) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जगदीश के द्वारा विजेता बच्चो का उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान किये गए।
समारोह में नूतन प्रभात सेवा संस्थान के अध्यक्ष मूरली मनोहर टेलर, ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता मे विद्यालय का एक बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुका है। दिव्यांग जनहित सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश गर्वा, निलकंठ सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुंदर राव, एवं मोतीलाल, कमल शर्मा, लुणाराम व शेरु एवं विभाग की और से जय प्रकाश जाखड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती निर्मला एवं श्रीमती सुभिता छात्रावास अधीक्षक सहित विद्यालय के बच्चे एंव अन्य गण मान्य नागारिक उपस्थित थे। इस दौरान दिये गये केन्द्रो के प्रतिनिधियो से सम्पर्क किया गया एवं कृत्रिम अंग वितरित किए गए।