*गाँधी सप्ताह के तहत भजन प्रतियोगिता का आयोजन*
नागौर, 3 अक्टूबर। गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी सप्ताह आयोजन की श्रृंखला में स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर में भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गाँधीजी के प्रिय भजनो का गायन किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महबूब खोखर के निर्देशन में स्काउट गाइड के संभागियो ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में "रघुपती राघव राजा राम" भजन मे पूजा, रौशनी, सुशील, प्रियंका, रोशन, पूनम, संगीता, दीपिका, विक्रम सिंह, सुमित्रा, निरमा, पूजा आदि ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सीओ स्काउट एम. असफाक पंवार, शिविर संचालक कानाराम पलिया, सहायक संचालक जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण कच्छवा, रामकुमार स्वामी, गजेंद्र गेपाला, दामोदर प्रसाद आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व शिविर में ध्वजारोहण ताऊसर सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद पंवार ने किया। उन्होंने सेवा भाव से कार्य करने हेतु स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुशासन व समर्पण का भाव स्काउट गाइड की मूल शिक्षा है और अक्सर स्काउट गाइड सेवा के आयामों में अग्रणी रहते है।