चिरंजीवी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले : डॉ मंजू मेघवाल
नागौर.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से गांव ढाणी तक बैठे हर व्यक्ति व परिवार को जोड़ा जाए. इसके लिए वंचित परिवारों का पंजीयन किया जाए. यह दिशानिर्देश जायल की विधायक व पूर्व मंत्री डॉ मंजू मेघवाल ने जोधियासी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आर एम आर एस की बैठक को संबोधित करते हुए दिए.
विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर मंजू मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए गांव ढाणी तक काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ सरकार की जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को देने के प्रति हर समय तत्पर रहें. विधायक डॉ मंजू मेघवाल ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें चिरंजीवी योजना के बारे में भी पूछा.
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी नागौर की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोधियासी की नई आर एम आर एस का गठन किया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट ली.
उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मीणा, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान व अन्य स्टाफ मौजूद रहे.