सकल दिगम्बर जैन समाज सन्मति धार्मिक मेला
नागौर, 8 अक्टूबर। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा नकास गेट स्थित श्री तेरापंथी नसिया में 9 अक्टूबर को सन्मति धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारीया पूर्ण कर ली गई है। यह जानकारी मुनि सघं कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को (9 अक्टूबर) को दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक नकास गेट स्थित श्री तेरापंथी नसिया में सन्मति धार्मिक मेला आयोजित जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि नागौर विधायक मोहनराम चौधरी एवं अध्यक्षता नागौर सभापति मीतू बोथरा करेगी. साथ मेले के प्रायोजक रतनदीप परिवार हाल नागौर निवासी एवं सिलोग प्रवासी होगे मेले की भव्य तैयारीयों को लेकर गोपाल बड़जात्या, महेन्द्र पहाडिया, सनतकानूगो, रोशन बाकलिवाल राजू मच्छी, रमेशचन्द्र जैन, चेतन सबलावत, प्रतुल जैन, राहुल कासलीवाल, ऋषभ बाकलीवाल, रोहत बाकलीवाल, अनुराग पहाडिया, रवि बडजातिया महेन्द्र बाकलीवाल सहित समाज के कई लोग लगे हुए है। मेले में विभिन्न तरह की स्टॉले लगाई जाएगी जिनकी तैयारीया पूर्ण का ली गई है। उन्होंने बताया कि आर्यिका सुदृढ़मती माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में भगवान महावीर के सिद्धान्तों को व्यवहारिक रूप से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास सन्मति धार्मिक मेला के माध्यम से किया जाएगा। मुनि संघ के कमेटी के सचिव महेन्द्र पहाडिया ने बताया कि मेले के अंतर्गत विभिन्न नगरों से पाठशाला ग्रुपस, महिला मण्डल द्वारा अपनी प्रस्तुति मॉडल, पीपीटी, लाईव मोडल्स, चार्टस, जैन फूड स्टॉल्स, गेम्स जोन आदि के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह मेला 9 व 10 अक्टूबर को आयोजित होगा । इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के पुरूष, महिलाये एवं बच्चे मेले का आनन्द लेगे । मेले में सभी समाज के लोगो को आमंत्रित किया गया है। साथ ही विभिन्न समाज के लोगो से भी मेले मे आने का अनुरोध किया है।