स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर एवं मंडल अधिवेशन हुआ सुसंपन्न
पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर एवं मंडल अधिवेशन हुआ सुसंपन्न।
नागौर की वीर धरा पर कृष्णा गार्डन में पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन प्रातः 5:30 से 7:30 तक किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी, केन्द्रीय युवा प्रभारी आचार्य चन्द्र मोहन जी एवं केन्द्रीय सह युवा प्रभारी सचिन जी, मुख्य अतिथि केन्द्रीय मसाला बोर्ड के सदस्य भोजराज जी सारस्वत, विशिष्ट अतिथि कामधेनु शिक्षण संस्थान के निदेशक दौलत राम सारण प्रांत प्रभारी आदरणीय विनोद जी पारीक, महिला प्रांत प्रभारी विजयलक्ष्मी जी एवं जिला प्रभारी श्री सीताराम जी तांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रातः काल की ब्रह्म वेला में योग की अद्भुत गंगा प्रवाह में सतत दो घंटे तक युवाओं के लिए सौष्ठव योग, सभी के सुखी जीवन के लिए दैनिक योग, रोगियों के लिए इंटीग्रेटेड योग, विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास हेतु योग, तनाव मुक्ति के लिए योग, शरीर के विभिन्न दर्दों के लिए योग, वृद्ध जनों के लिए विशेष योग की विभिन्न विधाओं के साथ ही आयुर्वेद एवं स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तृत प्रकाश डाला गया साथ ही एक्यूप्रेशर के बारे में भी बतलाया गया।
इसी दौरान जिला संयोजक सीताराम तांडी, जायल तहसील प्रभारी प्रीतम जी पाराशर एवं सह जिला प्रभारी राजाराम जी चांडक ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न करवाया जिसमें सभी समुपस्थित योग साधकों ने बारी बारी से आहुतियाँ दी। यज्ञ की पूर्णाहुति करवाते हुए स्वामी परमार्थ देव जी ने कहा कि हमारी प्राचीन ऋषि परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी को प्रतिदिन दोनों समय यज्ञ करना चाहिए।
तीनों केन्द्रीय प्रभारियों द्वारा 9:00 बजे से 12:00 तक मंडल अधिवेशन के दौरान जोधपुर मंडल के चारों जिलों नागौर, जोधपुर, बाढमेर व जैसलमेर से आए हुए सैकड़ों योगयोद्धा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्ण पराकाष्ठा तक पुरुषार्थ करते हुए योग के प्रवाह को आम जन तक पहुँचाने के लिए आह्वान किया। सभी जिला प्रभारियों द्वारा जिला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
12:30 बजे मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा प्रेस वार्ता की गई।
-