पूज्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी महाराज द्वारा, एक दिवसिय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर में योग और प्राणायाम का प्रशिक्षण
योग ऋषि परम् पुज्य स्वामी रामदेव जी महाराज
के परम शिष्य एवं पतञ्जलि योग पीठ के केंद्रीय प्रभारी, पूज्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी महाराज द्वारा, एक दिवसिय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर में योग और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
*इस एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन, दिनांक 15-10-2022 प्रातः 5:30 से 7:30 बजे , कृष्णा गार्डन, राठौड़ी कुआँ* में किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में आज प्रेस वार्ता का आयोजन, बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला में किया गया । भारत स्वाभिमान राजस्थान पश्चिम के प्रांतीय प्रभारी आदरणीय विनोद पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं बताया कि योग
प्राणयाम,कृषि,शिक्षा,स्वदेशी, आयुर्वेदिक चिकित्सापद्धति के बारे में दिनांक15 .10. 22 को पतंजलि योग पीठ के केंद्रीय प्रजभारी परम् पुज्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी के द्वारा, इंटीग्रेटेड योग चिकित्सा शिविर में जानकारी दी जाएगी ।
प्रेस वार्ता में नागौर जिला प्रभारी भाई सीताराम जी तांडी भारत स्वाभिमान सहजिला प्रभारी राजारामजी चांडक पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी महेंद्र जी सोनी सोशल मीडिया प्रभारी भाई राम अवतार जी खंडेलवाल जिला संवाद प्रभारी खींवराज जी जिला योग शिक्षक सुनील जी उपाध्याय और भाई जितेंद्र और जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र जी डूकिया पतंजली योग समिति के महिला संगठन मंत्री आदरणीय प्रभा जी शर्मा, पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे!