राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी का स्थापना दिवस 29 अक्टूबर को
राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी का स्थापना दिवस 29 अक्टूबर को नागौर जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। रालोपा जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर ने बताया कि पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाना है जिसमे जिला मुख्यालय पर स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी व बैठक का आयोजन करके पार्टी की रीति नीति पर चर्चा करते हुए भावी रणनीति पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मंथन किया जायेगा।और प्रत्येक बूथ तक पार्टी की विचारधारा कैसे पहुँचे, आयोजित बैठक में पार्टी की इस कार्य योजना पर भी विचार करेंगे। बैठक के पश्चात नागौर जिला मुख्यालय पर पार्टी के बैनर तले वाहन रैली निकाली जायेगी
इसके अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करके पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी,जिला स्तरीय पार्टी परिवार के सभी सदस्यो सहित पार्टी की विचारधारा को मानने वाले आम मतदाता शामिल होंगे। जिला मुख्यालय के अलावा नागौर जिले के सभी उपखंड स्तर पर भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसमे पार्टी के पदाधिकारी, युवा मोर्चा,महिला मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी सदस्य व पदाधिकारी भी उक्त कार्यक्रमो में भाग लेंगे। इस अवसर पर आगामी वर्ष में होने वाले चुनावो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करके सुप्रीमो हनुमान जी बेनीवाल के व्यवस्था परिवर्तन के सपने को पूरा किया जायेगा।