*तीन मदरसों को राज्य सरकार द्वारा मिला अनुदान*
नागौर,17 अक्टूबर।मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के तहत नागौर जिले के तीन मदरसों यथा मदरसा गुलशन ए हिन्द मकराना, मदरसा अषरफुल उलूम खातिया बासनी, मदरसा इस्लामिया कुड़ली को राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर राजस्थान द्वारा 25 लाख व 15-15 लाख रूपये का अनुदान प्रदान किया गया हैं। इस योजना के तहत पंजीकृत मदरसों को भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त कक्षाकक्ष मय शौचालय निर्माण, पानी कुड निर्माण इत्यादि कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता हैं।
मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत आवेदन करने के लिए सम्बन्धित मदरसे के पास स्वयं की रजिस्ट्रीयुक्त जमीन का पट्टा होना अति आवश्यक हैं। इसमें पांचवी तक के मदरसे को 15 लाख व 8 वीं तक के मदरसे को अधिकतम 25 लाख रूपये तक का अनुदान मदरसा बोर्ड द्वारा दिया जाता हैं।
10 प्रतिषत राशि सम्बन्धित संस्था को मदरसा बोर्ड में जमा करवानी होती हैं और भवन निर्माण के लिए सम्बन्धित मदरसा अपनी इच्छुक कार्यकारी एजेन्सी यथा स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, समसा आदि को बना सकती हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेष कालवा ने बताया कि सत्र 2021-22 में प्राप्त आवेदनों के आधार पर मदरसा बोर्ड जयपुर द्वारा 7 मदरसों को प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी जिनमें से 3 की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं और शेष की आवष्यक दस्तावेज जमा करवाने पर शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।