राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशानुसार रखी
आज दिनाक 28.10.2022 को नागौर में श्रीमान पीयूष सामरिया जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. महेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में EMTCT मीटिंग का आयोजन राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशानुसार रखी गई जिसमे जिला टीबी अधिकारी वह एचआईवी/एड्स कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ श्रवण राव, जिला प्रजनन एवं बाल अधिकारी डॉ मुस्ताक खान वह साथी संस्थान जयपुर से श्री सुनील सोलंकी कार्यक्रम अधिकारी EMTCT जयपुर, विजय सिंह जिला समन्वय नागौर द्वारा आमुखीकरण एवं सेन्सीटाइजेशन किया गया जिसमे सभी ईएमटीसीटी के समस्त सदस्यो के साथ निम्न विषय पर चर्चा की गई जिसमे मुख्य रूप से EMTCT कार्यक्रम के प्रतिविभाग के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी गई,
ब्लॉक वाईस गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और एचआईवी एवं सिफलिस स्क्रीनिंग का डाटा गैप शेयर किया गया, जिसमे जायल, मुंडवा, परबतसर ब्लॉक के बीसीएमओ को आगामी माह में सभी गर्भवती महिलाओं को वीएचएनडी, एमसीएचएन डे एवं प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में पर एचआईवी/सिफलिस परामर्श तथा जांच शत प्रतिशत करवाया आना सुनिश्चित करने हेतु निवेदन किया गया।
और जिन सीएचसी, पीएचसी की 0 रिपोर्ट आ रही है उन सभी एमओआईसी को निवेदन किया गया के आगामी माह में सभी एनसी की एचआईवी जांच करवाया जाना सुनिश्चित करे।