*क्लीन इंडिया 2.0 के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन*
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा चलाए जा रहे क्लीन इंडिया 2.0 कार्यक्रम का आज श्रीमान जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने किया पोस्टर का विमोचन। पोस्टर का विमोचन साप्ताहिक समीक्षा बैठक में किया गया । पिछले वर्ष की भांति सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति गांव गांव में लोगों को जागरूक करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है व निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडल सदस्य क्लीन इंडिया 2.0 अभियान चला गांव गांव, शहर शहर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा इसका बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन तथा स्वच्छ भारत मिशन की जिला व ब्लॉक इकाई का भी सहयोग रहेगा।