Type Here to Get Search Results !

भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय चरण

 भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय चरण


भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय  प्रकल्प भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय चरण( शाखा स्तरीय प्रश्नमंच) का आयोजन किया गया। प्रकल्प प्रभारी नरेंद्र सोनी ने बताया कि महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय, के विशाल कक्ष में आयोजित इस प्रश्नमंच का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदेमातरम के सामूहिक गायन के साथ किया गया।

अध्यक्ष कैलाश सारडा,सचिव रवि प्रकाश सोनी, वित्त सचिव चरण प्रकाश डागा और पुष्टिकर विद्यालय के व्यवस्थापक आनंद पुरोहित ने दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।कनिष्ठ वर्ग में कुल छह दलों ने भाग लिया।इनको 12 सामान्य चक्रों और 1 प्रत्याक्रमण चक्र में में कुल 125 प्रश्न पूछे गए। कनिष्ठ वर्ग में महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय की बहिनें जया मेहरा और सरीना बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती बाल निकेतन मध्यमिक विद्यालय के गुनगुन ओड और कोमल जाटोलिया विजेता रहे।शाखा सचिव रवि प्रकाश सोनी ने बताया कि शाखा स्तरीय प्रश्नमंच में विजेता रहे भैया बहिनों को आगामी 30 अक्तूबर 2022 को मकराना में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।प्रांत में ये भैया बहिन नागौर शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर परिषद के अशोक मूंदड़ा,प्रेमरतन अग्रवाल,चंद्रशेखर शर्मा आदि उपस्थित थे।प्रश्नमंच का संचालन बालकिशन भाटी और शरद कुमार जोशी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad