अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले की 100 बालिकाएं होगी सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को सुबह 11 बजे टाउन हॉल नागौर में समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया होंगे। अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे। व विशिष्ठ अतिथि नगरपरिषद चैयरमेन श्रीमती मीतू बोथरा, जितेन्द्र शर्मा उपनिदेशक महिला अधिकारिता व अति. जिला परियोजना समन्वयक बस्तीराम सांगवा होंगे। इस मौके पर समग्र शिक्षा अभियान की ओर से जिले की 100 प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी पवन मांजू ने बताया कि शिक्षा, विज्ञान, संगीत, नृत्य व सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिकाएं इसमें शामिल होंगी। जिले के प्रत्येक ब्लॉक से बालिकाओं का चयन किया गया है। किशोरी उत्सव में जोनवार विजेता रही छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढने वाली बेटियों की उपलब्धियों पर शॉर्ट क्लिप भी बनाई गई है। जिसको कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। समग्र शिक्षा की ओर से मीना मंच के कार्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘मेरी बेटी-मेरा सम्मान’ दिया गया है। प्रतिभावान छात्राओं में जिला स्तर पर शिक्षा में प्रथम, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी व कला उत्सव में कजिला स्तर पर प्रथम रही छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इन सबकी सक्सेस स्टोरी का भी प्रदर्शन होगा। प्रमाण पत्र के साथ टी-शर्ट और टोपी भी दी जाएगी।