Type Here to Get Search Results !

*100 वर्ष व अधिक आयु के मतदाताओं को किया गया सम्मानित*

 *100 वर्ष व अधिक आयु के मतदाताओं को किया गया सम्मानित*

शताआयु मतदाताओं का सम्मान
नागौर,1 अक्टूबर।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,1 अक्टूबर के अवसर पर राजकीय स्टेडियम में 100 वर्ष व अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
     जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने वृद्धजनों शायरा देवी व सुगनी देवी का माला पहनाकर एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यलय द्वारा प्रेषित प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सीईओ हीरालाल मीणा व सीपीओ श्रवणराम उपस्थित थे।

 शतायु मतदाता  का  हुआ सम्मान

अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाना प्रतियोगिता
राजस्थान को जानो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ली  रुचि
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  बारानी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतायु मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बारानी द्वारा ग्राम की शतायु महिला मतदाता  गंगा पत्नी बिड़दाराम का सम्मान किया गया। शाला  के  वरिष्ठ  अध्यापक  बालकिशन ने  बताया  कि 104 वर्षीय महिला मतदाता का निर्वाचन विभाग द्वारा प्रेषित सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मातृशक्ति गंगा देवी नायक के द्वारा मां सरस्वती का पूजन व वंदन किया गया। शाला प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा ने सभी विद्यार्थियों से अपनी आहार चर्या व दिनचर्या व्यवस्थित रखने तथा पोस्टिक आहार लेने का आग्रह करते हुए नशीले पदार्थ से दूर रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर शाला में  उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु सामग्री निर्माण की प्रतियोगिता भी संपन्न हुई।  इसमें प्रथम स्थान पर लीला कंवर, द्वितीय  स्थान पर कोमल तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मी  सारण रही जबकि जबकि दुर्गा, प्रियंका  हंसा द्वारा भी गुणवत्तापूर्ण उपयोगी वस्तु का निर्माण किया गया।
शताआयु मतदाताओं का सम्मान


शाला में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए राजस्थान को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें 29 विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए जिलों से संबंधित जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से जिले के नाम से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा निकिता कंवर ने सबसे पहले राजस्थान का भौगोलिक में सामान्य परिचय दिया गया। इस अवसर पर व्याख्याता मो यूसुफ पठान, अर्जुन राम डूकिया, अमित विजय, महेंद्र मुंडेल, अनीता सिंवर, प्रतिभा चौधरी, कमल राम जांगू,   कुशाल सिंह, मनसुखाराम बिश्नोई व मानाराम गोरा भी उपस्थित थे।
 शाला  में  इस  अवसर  पर  कन्या  पूजन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।  शाला की मातृशक्ति शिक्षिकाओं द्वारा प्राथमिक कक्षा वर्ग की बालिकाओं का पूजन किया गया।  बालिकाओं के चरण धोकर उनके मंगल तिलक करके उनको शैक्षिक दृष्टि से उत्साहवर्धन करने वाली सामग्री प्रदान की गई।   शिक्षिका कमला गुज्जर, रंजना चौधरी, अंकिता शर्मा, प्रतिभा चौधरी व अनीता सिंवर ने बालिकाओं का पूजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad