Type Here to Get Search Results !

भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न हुआ*

 *भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न हुआ*

 

भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रथम चरण लिखित परीक्षा  के  रूप  में आयोजित किया गया। परिषद के सदस्य और भारत को जानो प्रकल्प के प्रभारी नरेंद्र सोनी ने बताया कि नागौर नगर के चयनित राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में यह प्रतियोगिता लिखित  परीक्षा के  रूप  में कनिष्ठ एवम् वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित हुआ।कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 06 से 08 तक के विद्यार्थी और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 09 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।लिखित परीक्षा में भारत विकास परिषद द्वारा प्रकाशित भारत को जानो पुस्तक में से प्रश्न पूछे गए।


प्रतियोगिता के पाठ्यक्रम में भारतीय धर्म और संस्कृति, इतिहास, राजनीति और संविधान, भूगोल, अर्थव्यवस्था, साहित्य, खेलकूद, विविध और समसामयिक घटनाक्रम था।प्रतियोगिता में सभी स्तरों पर केवल भारत से संबंधित प्रश्न ही पूछे गए। प्रतियोगिता के सभी स्तरों पर भारत को जानो पुस्तक के अतिरिक्त भी कुछ समसामयिक प्रश्न पूछे जा सकतें हैं।शाखा स्तर पर प्रथम चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा चयनित विद्यालयों में हुई।शाखा सचिव रवि प्रकाश सोनी ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत देश की गौरवमयी संस्कृति, इतिहास,धर्म और आधुनिक भारत के सकारात्मक पक्ष की जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा उत्पन्न करना है जिससे उनमें अपने देश के प्रति श्रद्धा का भाव जगे और वे भारतीय होने पर गर्व कर सके।


शाखा अध्यक्ष कैलाश सारड़ा ने बताया कि इस परीक्षा में मारूत नंदन शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री उच्च माध्यमिक विद्यालय साडोकन रोड, सरस्वती बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय, चैनार, कामधेनु विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक, गुड़ला रोड़, मां शारदा विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक, ताऊसर, शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक, शारदापुरम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी, महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय, नागौर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं में इस परीक्षा को लेकर गज़ब का उत्साह देखने को मिला।इस परीक्षा का अगला द्वितीय चरण प्रश्न मंच के रूप में रविवार 16 अक्तूबर 2022 को महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।इस द्वितीय चरण में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम और द्वितीय रहे प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।शाखा स्तर पर आयोजित प्रश्न मंच के विजेता प्रतिभागी मकराना में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad