मारपीट का प्रयास व गाली-गलौज की घटना को लेकर अभियंताओं ने दिया ज्ञापन
नागौर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता मदन लाल मीणा पर अपने अधीनस्थ सहायक अभियंता हरगोविंद मीणा से मारपीट के प्रयास एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता एवं एडीएम को ज्ञापन देकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग करी। पीड़ित ने ज्ञापन में बताया कि बुधवार को दशहरा का राजकीय अवकाश घोषित होने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने उसे कार्यालय बुलाया। इस दौरान कार्यालय में 12 से 19 मई तक निर्मित किए गए नलकूप हैंडपंप की सूची व जेएमएम योजना के ग्राम करनू, देउ व टांकला आदि के निविदा प्रपत्र प्रिंट किए जा रहे थे। कार्य के दौरान अधिशासी अभियंता मीणा ने उन्हें गालियां निकाली और मारपीट का प्रयास किया। मौके पर मौजूद अन्य कार्मिकों ने बीच-बचाव किया। अभियंताओ ने बताया कि कार्य के असंतुष्ट होने पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। इस तरह से अभद्र व्यवहार नहीं किया जा सकता। इस दौरान सहायक अभियंता अजय मीणा, प्रदीप कस्वां, कनिष्ठ अभियंता मानसिंह एवं सत्यनारायण भरोड आदि मौजूद थे